
The Bikaner Times:- जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सीताराम गेट के पास स्थित न्यू चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, एमपी नगर स्थित रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, अंबासर स्थित के.के.आर. मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, तिलक नगर स्थित न्यू संध्या मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 12 दिनों के लिए, देशनोक स्थित करनी कृपा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, आर.डी. 465 स्थित राघव मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।