अंजान लिंक पर क्लिक करने से खाते से निकले लाखों रुपए,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –अंजान लिंक पर क्लिक करने से खाते से निकले लाखों रुपए
बीकानेर। ऑनलाइन फ्रॉड बनाकर खाते से 2 लाख़ 47 हज़ार रुपए निकाल लिए गए। अंजान लिंक पर क्लिक करना इस कदर भारी पड़ा की बैंक खाता ही खाली हो गया।

जानकारी के अनुसार अकुंर स्वामी पुत्र शिवशंकर स्वामी निवासी गोगागेट के अन्दर बागडी मोहल्ला ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि गत 28 फ़रवरी की उसके फोन पर एक मोबाइल नम्बर से योनो एप नाम का एक लिंक आया। जिसे खोलने पर एकदम योनो एप जैसा खुल रहा था। उसे एस.बी.आई. बैक से योनो एप दुकान की ओडी लिमिट के लिए दिया गया था, जिसे काम में लेते हुए 15-20 दिन ही हुए थे। इस एप से ट्रांजेक्शन करने पर ऑटीपी लेता है अतः उस दिन भी उस लिंक वाले एप में वैसा ही OTP आया और उसने OTP डाला । कुछ देर बाद रोज की तरह सारे एकाउण्ट चैक किये तो उसके इस ओ.डी. लिमिट वाले एकाउन्ट से 2,47,000 रु कटे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।