श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में खंबो पर विज्ञापन पोतने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने की कार्यवाही, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -बिजली के खंभों पर अपना विज्ञापन पोतने वाले एक युवक के साथ गत 25 जून को गांव धीरेदसर चोटियान में मारपीट की गई और ग्रामीण को यह मारपीट करना महंगा पड़ गया।विज्ञापन करने वाले युवक के पिता द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद गांव धीरदेसर चोटियान निवासी बलवीर पुत्र पूर्णाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल सुरेशकुमार गुर्जर ने बताया कि 25 जून को सीमेंट बिलिया बेचने वाले सरदारशहर तहसील का निवासी देवकरण प्रजापत श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर चोटियान में बिजली खंभों पर अपने नम्बर पेंट कर रहा था। इसी दौरान धीरदेसर चोटियान निवासी बलवीर ने उसे मना किया। देवकरण ने अपनी गलती मान ली एवं नम्बर लिखने बंद कर दिए। लेकिन फिर भी बलवीर ने उससे झगड़ा करते हुए मारपीट की एवं उससे मोबाईल एवं 5 हजार रुपए छीन लिए। इस पर देवकरण के पिता ओंकारमल प्रजापत ने 26 जून को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया था। मामले में अनुसंधान करते हुए आरोपी बलवीर को गांव बाना की रोही से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।