
The Bikaner Times – देर रात एनएच 11 पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रक आपस में टकराए, ट्रक चालक गंभीर घायल
जिले के लखासर क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रैकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसा एनएच 11 पर लखासर से लगभग 1 किलोमीटर आगे हुआ। बताया जा रहा है कि दो ट्रैकों की आमने सामने टक्कर हुई, जिसमें एक ट्रक टक्कर लगने के बाद गिर गया।
टोल एंबुलेंस की मदद से घायल चालक को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल चालक की पहचान संजू पुत्र नारायण राम निवासी कोलायत के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम टीम के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।