

The Bikaner Times -बीकानेर में सुबह से आसमान में काले-काले बादल मंडरा रहे थे जो शाम साढ़े चार बजे के आसपास जमकर बरस पड़े। हालांकि मौसम विभाग की ओर से बीकानेर में 20 जुलाई से पहले बारिश की संभावना नहीं थी, फिर भी सावन के सोमवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए और जमकर बरसे। हालांकि बारिश के साथ हवा की गति भी तेज है, जिसके कारण बारिश के हवा के झोंके साथ तेज कम हो रही है। बारिश से मौसम जहां मौसम सुहाना हुआ वहीं उमस से भी राहत मिलेगी। बीकानेर के आसपस के गांव में भी जमकर बरसे बादल ।
