किसान मसीहा कुम्भाराम आर्य की जयन्ती पर वृक्षारोपण कर दिया हरित सन्देश, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्री डूंगरगढ़

किसान मसीहा कुम्भाराम आर्य की जयन्ती पर वृक्षारोपण कर दिया हरित सन्देश

श्री डूंगरगढ़- महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान मसीहा कुम्भाराम आर्य की जयन्ती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया । मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है । वृक्षारोपण के माध्यम से हरित क्रांति वर्तमान समय की मांग है ।

छात्रावास में आर्य की जयन्ती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर कल्प वृक्ष के साथ इस सत्र के वृक्षारोपण का सुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर साहित्यकार श्याम महर्षि, तुलछीराम गोदारा, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, डॉ रविन्द्र कुमार उपाध्याय प्रिंसिपल राजेडु, चाँदराम चाहर, भंवरलाल जाखड़, मोहनराम सारण, सुशील सेरडिया सहित छात्रावास में अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे