होली के दिन किसान की ढाणी में लगी आग, लाखों का नुकसान,देखें उपतहसील सूडसर की खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -होली के दिन एक और किसान को ढाणी में आग लगने नुकसान उठाना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार जब हर जगह होली की खुशियां मनाई जा रही थी तो वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सूडसर उपतहसील में ढाणी में आग लगने की घटना सामने आई है।

सूडसर के गोगाणा रोही में गोगाना जी एस एस के पास लालसिंह पुत्र भेरसिंह की ढाणी में आज दोपहर 2:00 बजे के आसपास आग लगी जिसमें घरेलू सामान के साथ एक सोने टूशी,एक जोड़ी पाइजेब और ₹20000 नगदी तथा 10 क्विंटल ग्वार और सभी कागज़ात जलकर राख हो गया है भेरसिंह के पास रहने के लिए खेत में दो कच्चे झोपड़े बने हुए थे जो जलकर राख हो गए हैं ।

अब भेरसिंह ग्रामीणों से मदद की अपेक्षा कर रहे हैं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लोग अंधेसा जाता रहे हैं उनके ढाणी के पास से 33 केवी हाई टेंशन लाइन गुजरती है तो शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है आग लगने के बाद आग इतनी जल्दी फैली की काबू नहीं कर पाए। पड़ोसीयो के मदद से जबतक तक ट्यूबेल से पाइपलाइन डालकर पानी चलाते सब कुछ जल कर राख हो गया, जिसमें पास बंधे पशुओं को खोलकर सुरक्षित बाहर निकाल दिया ।होली के त्यौहार पर यह देख कर पड़ोसियो की भी आंखें नम हों गई है अनुमानित 4 लाख के आर्थिक नुकसान के साथ एक आशियाना उजड़ गया