सड़क हादसे में मिटा पूरा परिवार,देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times –रविवार को एक परिवार पर ‘मौत’ उस वक्त टूटकर गिरी। जब यह परिवार सडक़ के किनारे खड़े रहकर बस का इंतजार कर रहा था। उन्हें क्या पता था कि यही उनका अंतिम और गंतव्य स्थान बन जाएगा।

दरअसल, मामला नागौर जिले के डेगाना का बताया जा रहा है। ये लोग सडक़ किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटकर इन लोगों के ऊपर आ गिरी। मौके पर ही 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी, पति, बेटे व एक रिश्तेदार महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।सूत्रों कसे मिली जानकारी के मुताबिक चुडिय़ास निवासी छोटू राम पुत्र मूलाराम, सुमन पत्नी छोटूराम, रोतिक सुमन का बेटा और सुमन की बहन रखुड़ी ये सभी मोटरसाइकिल से अपने ग्राम डेगाना के लिए रवाना हुए थे। सभी शादी समारोह में बर्तन साफ करने का काम करते हैं।

इन्होंने बाइक को जाटों को ढाणी के पास रोका ताकि बस में बैठ कर काम के लिए जा सके। इस बीच सडक़ किनारे चारों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी और इन चारों के पर आ गिरी। इस घटना में पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई।