सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

गश्त के दौरान युवक के पास से अवैध देशी कट्टा बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

The Bikaner Times – गश्त के दौरान युवक के पास से अवैध देशी कट्टा बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

नापासर। पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नापासर थाना क्षेत्र में एक युवक के पास से अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भारतमाला पुलिया के नीचे एक युवक संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक रामलक्ष्मण (19) पुत्र रामरख कूकणा निवासी नापासर के कब्जे से अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके से देशी कट्टा जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास अवैध हथियार कहां से आया और इसका क्या उपयोग किया जाना था।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर हथियार की सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।