डंपर ने कार को टक्कर मारी, 3 की मौत, 1 गंभीर घायल, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – डंपर ने कार को टक्कर मारी, 3 की मौत, 1 गंभीर घायल, देखें पूरी खबर

बीकानेर। चाबा गांव के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे डंपर की टक्कर से कार सवार दंपती सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार में व्याख्याता, एक महिला व बच्चों सहित पांच जने जैसलमेर से शेरगढ़ की तरफ जा रहे थे। चाबा गांव के निकट एक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे अंधाधुंध डंपर ने टक्कर मार दी। कार सवार​ बीकानेर के बरजासर के दंपती ममता चौधरी एवं उनके पति गुणेशाराम की मौत हो गई। कार में बैठे सुभाष नगर करणपुरा हनुमानगढ़ निवासी अजय कुमार ने भी दम तोड़ दिया। अजय राजमथाई में एलडीसी हैं। एक घायल गिरधारीराम पुत्र भंवरलाल निवासी श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर को जोधपुर रेफर किया है। हादसे में कार में सवार एक बच्चा बाल-बाल बच गया। अस्पताल के निकट रामलीला के चलते हादसे का पता चलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल पहुंच गए।