
The Bikaner Times –अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई भारत-पाक बॉर्ड पर की गयी है। बाड़मेर के केलनोर इलाक में करोड़ों की हेरोइन बीएसएफ ने बरामद की है। जानकारी के अनुसार सीमापार से आया अज्ञात तस्कर बॉर्डर फेंसिंग (तारबंदी) के पास इसे रख गया। इस 6 किलो हीरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपए आकी गई है।
देर रात खुरा चेकिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों को बॉर्डर के पास फुटप्रिंट (पैरों के निशान) नजर आए थे। इन फुटप्रिंट्स का पीछा किया गया तो फेंसिंग के पास पेड़ के नीचे पीले रंग के प्लास्टिक टेप लगे पैकेट्स नजर आए। इन पैकेट्स से हेरोइन बरामद की गई। अधिकारियों के पहुंचने के बाद इन पैकेट्स की जांच की गई तो 6 पैकेट्स में 6 किलो हेरोइन होना पाया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 20 करोड़ है। करीब पांच महीने पहले ही बॉर्डर क्षेत्र में करीब 11 करोड़ की हेरोइन बरामद की गयी थी ।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL