सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

युवक पर जानलेवा हमला, लाठियों से पिटाई के बाद फायरिंग, देखें पूरी खबर…

Oplus_131072

The Bikaner Times – युवक पर जानलेवा हमला, लाठियों से पिटाई के बाद फायरिंग, देखें पूरी खबर…

जिले के बज्जू थाना इलाके में एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बज्जू थाना इलाके में रहने वाले राजेन्द्र पुद्ध गोपीचंद बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश, मांगीलाल पुत्रगण अर्जुनराम, सुभाष , भागीरथ निवासी चक 13 पीएसडी गोडू ने मिलकर पहले मेरे साथ लाठ डण्डों से मारपीट की बाद में फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने राजेन्द्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच राकेश कुमार हैडकानि को दी गई है।