सीएम भजनलाल का तोहफा: इन परिवारों को मिलेगा 1.20 लाख रुपए का अनुदान, देखें पूरी खबर…

Oplus_131072

The Bikaner Times – सीएम भजनलाल का तोहफा: इन परिवारों को मिलेगा 1.20 लाख रुपए का अनुदान, देखें पूरी खबर…

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है। इसके तहत विमुक्त, घुमन्तु और अद्र्धघुमन्तु समुदाय के आवासहीन परिवारों को स्थायी आवास प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना के तहत ऐसे परिवारों को 1.20 लाख रुपए तक का अनुदान मिलेगा, जिससे उनके जीवन में एक नया सूरज चमकेगा।

कौन होंगे लाभान्वित?

यह योजना उन परिवारों के लिए है, जो अब तक स्थायी घर से वंचित हैं और शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में अस्थायी तंबुओं, झोपडिय़ों और कच्चे घरों में रह रहे हैं। इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल, सीवरेज, बिजली, सडक़ और सार्वजनिक शौचालय की भी भारी कमी है।ई-मित्र पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदनयोजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा, जिन्हें पहले ही पट्टे मिल चुके हैं। लाभार्थी परिवार जन आधार के माध्यम से ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य इन समुदायों को स्थायी घर मुहैया कराना है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।