श्रीडूंगरगढ़ में हिंदू लड़की के मामले में 300-400 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज, देखें नामजद की लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली छात्रा प्रकरण को लेकर हुए घटनाक्रम के बाद आखिरकार मामला शांत हो गया था और छात्रा व शिक्षिका को दस्तयाब कर लिया गया था। इस प्रकरण में कुछ लोगों द्वारा माहौल खराब करने की भी कोशिश की गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी सोशल साइट को या अन्य किसी प्लेटफार्म सब पर बीकानेर पुलिस की पूरी तरह से पैनी नजर टिकी हुई थी।आज पुलिस प्रशासन ने हंगामा करने वाले अशांति फैलाने वाले भड़काऊ भाषण देने वाले आमजन का जीवन संकट में डालने वाले नेशनल हाईवे जाम करने वालो के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है ओर 53 नामजद व 400 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जिनके नाम इस प्रकार हैं।रणजीत पुत्र श्री जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूबास श्रीडूगरगढ , श्री पवन सोनी पुत्र श्री जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूबास, रणजीत सोनी की पत्नी श्रीमति सपना सोनी , पवन सोनी की पत्नीश्रीमति अयोध्या सोनी , ज्योती सोनी , सीताराम सोनी पुत्र मालाराम निवासी बिग्गा बास, आशीष सोनी पुत्र सीताराम सोनी निवासी बिग्गा बास, श्यामसुंदर पारीक पुत्र पूर्णाराम निवासी कालूबास श्रीडूंगरगढ, मोहित सोनी पुत्र रामावतार सोनी निवासी धीरदेसर पुरोहितान, प्रदीप जोशी पुत्र जयकिसन जोशी निवासी कालूबास, महेन्द्र राजपूत निवासी बिग्गा बास, विक्रम स्वामी पुत्र नारायणदास निवासी आडसर बास ,नवरतन राजपुरोहित निवासी ठाकुरजी मंदिर के पास तोलियासर, संतोष बोहरा पुत्र भंवरलाल निवासी कालूबास, भंवरलाल दुग्ग्गड निवासी कालूबास, भैराराम डूडी, श्यामसुंदर जोशी, विवेक माचरा निवासी तिलक नगर बीकानेर, आशीष जाडीवाल पुत्र मदन नाई निवासी श्रीडूंगरगढ, जगदीश स्वामी पुत्र गोपालदास निवासी आडसर बास, बाबूलाल सुनार पुत्र नौरतमल सुनार, श्रीमति लकेश चैधरी पत्नी विकास चैधरी निवासी जैसलसर रोड श्रीडूंगरगढ, संपत सारस्वत पुत्र तोलाराम निवासी बामनवाली लूणकरणसर, तोलाराम जाखड निवासी इंदपालसर हिरावतान, नारायण मोट पुत्र भूराराम निवासी बिग्गा बास, श्रवण सारस्वत पुत्र मांगीलाल निवासी समंदसर, रामेश्वरलाल चोटिया निवासी धीरदेसर चोटियान, राधेश्याम जोशी निवासी कालूबास, पवन कुमार सोनी निवासी कालूबास, नरेन्द्र डागा, औमप्रकाश सोनी बाना, राहुल दर्जी पुत्र मनोज दर्जी निवासी आडसर बास, जगदीश प्रसाद सोनी निवासी कालूबास, नरेश सोनी, आनंद सोनी पुत्र पवन सोनी निवासी कालूबास, रामनिवास, हरीश दर्जी, गोविन्द सारस्वत कम्प्यूटर वाला निवासी श्रीडूंगरगढ, प्रवीण सेवग पुत्र बाबूलाल निवासी कालूबास, गोपीराम मेघवाल निवासी बिग्गा बास, हेतराम डेलू पुत्र मनीराम निवासी डेलवा, बाबूलाल पुरी निवासी आडसर बास, भैराराम सोनी निवासी कालूबास, नवदीप जाखड निवासी कल्याणसर पुराना, मनोज सारस्वत पुत्र रामेश्वरलाल सारस्वत निवासी मोमासर बास, दशरथसिंह राजपूत निवासी मोमासर बास, राजेन्द्र स्वामी निवासी मोमासर बास, अरूण सोनी पुत्र पवन सोनी कालूबास, सनातन सोनी पुत्र रणजीत सोनी निवासी कालूबास, मनीष सोनी लाम्बा निवासी बीकानेर, जगदीश राठी निवासी कालूबास, राकेश शर्मा निवासी रेल्वे स्टेशन के पास श्रीडूंगरगढ, रामसिंह जागीरदार राजपुरोहित निवासी बिग्गा बास मय 300-400 प्रदर्शनकारियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।