fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

कार ने बाइक को मारी टक्कर,युवक की मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – कार ने बाइक को मारी टक्कर,युवक की मौत, देखें पूरी खबर

कार द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने ओर एक युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के सांगलपुरा पर 17 जून की रात की है। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मृतक के बहनोई बलीरामसिंह ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रार्थी ने बताया कि उसका साला रविन्द्र सिंह व भांजा बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके टक्कर मार दी। जिससे दोनो उछलकर गिर पड़े और बुरी तरीके से घायल हो गए। दोनो को पीबीएम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान रविन्द्र सिंह की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।