बीजेपी के 100 सीटों पर नाम फाइनल,जल्द जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times –लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही दोनों प्रमुख दल शेष सीटों पर मंथन कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के कारण पार्टियों की टेंशन बढ़ी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी व कांग्रेस ने अनेक सीटों पर नाम फाइनल कर लिए है जिसकी शीघ्र घोषणा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक दिन पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित 8 राज्यों की 100 सीटों पर मैराथन मंथन हुआ, लेकिन बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में अभी गठबंधन की तस्वीर पूरी तरफ साफ नहीं होने के कारण इन राज्यों के टिकट में देरी हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सोमवार को केंद्रीय मुख्यालय पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की सीटों पर चर्चा हुई।