सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सामाजिक जवाबदेही की दिशा में बीकानेर की ऐतिहासिक पहल

Oplus_131072

The Bikaner Times – सामाजिक जवाबदेही की दिशा में बीकानेर की ऐतिहासिक पहल

बीकानेर – राजस्थान में सामाजिक जवाबदेही और पारदर्शिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सामाजिक लेखा परीक्षा एवं जवाबदेही सोसायटी, राजस्थान के माननीय निदेशक श्री मोहम्मद मोहसिन खान ने बीकानेर जिले का दौरा किया। उनके नवपदस्थापन के बाद यह उनका पहला निरीक्षण था, जिसमें उन्होंने डूंगरगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत लिखमीसर दिखनादा और लिखमीसर उतरादा का गहन निरीक्षण किया।

पारदर्शिता को बढ़ावा देने वाली कार्यशैली

निरीक्षण के दौरान जिला संसाधन व्यक्ति (डीआरपी) नन्दलाल शर्मा, बीआरपी सोहनलाल, किशनलाल भादू, बाबूलाल गर्ग, बिरजू खिलेरी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। निदेशक महोदय ने पंचायतों में हो रहे कार्यों की निष्पक्षता की सराहना की और सामाजिक लेखा परीक्षा टीम के समर्पण की प्रशंसा की। विशेष बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण किया, जिससे पारदर्शिता को और अधिक मजबूती मिली।

समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सांवतसर में एलडीसी लक्ष्मण सिंह द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और बीआरपी बिरजू खिलेरी के साथ हुई घटना को लेकर गंभीर चर्चा हुई। निदेशक महोदय ने इस पर संजीदगी से विचार कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह उनकी न्यायप्रियता और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बीकानेर जिले की ऐतिहासिक उपलब्धि

राजस्थान में सबसे पहले बीकानेर जिले में ‘सामाजिक अंकेक्षण प्रकोष्ठ’ की स्थापना की गई थी, जिसे निदेशक महोदय ने विशेष रूप से सराहा। यह जिले की कार्यप्रणाली को उच्च स्तर पर मान्यता मिलने का प्रमाण है।

टीम का समर्पण और आभार व्यक्त

डीआरपी नन्दलाल शर्मा और उनकी टीम ने निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया और सामाजिक जवाबदेही को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। बीआरपी बाबूलाल गर्ग ने कहा, “श्री मोहम्मद मोहसिन खान जी के मार्गदर्शन में सामाजिक लेखा परीक्षा अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। उनका यह दौरा सामाजिक जवाबदेही को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”