
The Bikaner Times – वीएमओयू में बीएड और एमएससी प्रवेश शुरू, 14 फरवरी तक करें आवेदन, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) में जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड और एमएससी (वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र और भौतिकी) पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। निदेशक अकादमिक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। आवेदन शुल्क 500 निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वीएमओयू की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के माध्यम से या ई-मित्र केंद्रों के जरिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश केवल वीएमओयू, कोटा के माध्यम से ही संभव होगा।शिक्षा विद्यापीठ एवं विज्ञान व तकनीकी विद्यापीठ की निदेशक डॉ. कीर्ति सिंह ने बताया कि इस बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएसटीसी/डीएलएड या समकक्ष द्विवर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। वर्तमान में अध्यापक के रूप में कार्यरत होना चाहिए। एमएससी में प्रवेश के लिए संबंधित विषय (मेजर) से विज्ञान स्नातक होना अनिवार्य है। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश केवल दूरस्थ शिक्षा माध्यम से बीएड करने के पात्र अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है।