मूंगफली तुलवाई नहीं होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

The Bikaner Times – मूंगफली तुलवाई नहीं होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

बीकानेर। नोखा कस्बे के मांडिया गांव के समीप किसानों ने आज सडक़ जाम कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर नोखा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों से समझाईश कर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार मूंगफली तुलवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए किसानों ने मांडिया गांव के समीप सडक़ को जाम कर दिया। जिससे एक बारगी वाहनों का जाम लग गया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर नोखा एसएचओ अमित कुमार मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाईश कर जाम को खुलवाया। दरअसल, मुकाम में गुरु जंभेश्वर फाल्गुनी मेले को लेकर इस सडक़ पर लोगों की आवाजाही भी अधिक है, ऐसे में जाम के चलते लोगों को परेशानी भी हुई, परंतु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों से समझाईश की।