सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पाकिस्तानी विक्षोभ से बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – राजस्थान के अनेक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट है। इसमे बीकानेर , जोधपुर जयपुर संभाग में लगातार बारिश बताई गई है। बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवाओं का उत्तरी पाकिस्तान के आस-पास मध्य व ऊपरी क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अवस्थित एक पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। तापमान में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बीकानेर संभाग में बारिश होगी। 20 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।