घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरुपयोग पर कार्रवाई, 12 सिलेंडर और उपकरण जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरुपयोग पर कार्रवाई, 12 सिलेंडर और उपकरण जब्त

बीकानेर: घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग की रोकथाम को लेकर शिकायत मिलने पर शुक्रवार को रसद विभाग ने दो स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान 12 गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक कांटे और रिफिलिंग मशीनें जब्त की गईं।

पहली कार्रवाई रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने बिश्नोई ट्रैवल्स नामक दुकान पर की गई, जहां विकास बिश्नोई (पुत्र भंवर लाल, निवासी मुरलीधर कॉलोनी) घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करते पकड़ा गया। मौके से 6 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। इस कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार और प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव शामिल थे।

दूसरी कार्रवाई नयाशहर थाना क्षेत्र में की गई, जहां मनीष बिश्नोई (पुत्र हरिलाल, निवासी गंगाशहर) को घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण और रिफिलिंग करते पकड़ा गया। यहां से भी 6 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। इस टीम में प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और राहुल गुलानी शामिल रहे।

दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एलपीजी अधिनियम 2000 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत कार्रवाई की गई है और उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

आमजन से अपील:
रसद विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग होता दिखाई दे तो तुरंत दूरभाष नंबर 0151-2226010 पर सूचना दें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।