
The Bikaner Times – आधी रात को घर में घुसा युवक, पिता-पुत्री पर हमला कर खुद को भी किया घायल
बीकानेर। घर मेंघुसकर पिता-पुत्री पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में काकड़ा निवासी जगदीश पुत्र देवाराम मेघवाल ने गणेशाराम पुत्र जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 फरवरी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसके घर पर रात के समय में आया। जिसके बाद आरोपित ने पिता-पुत्री पर चाकू से हमला किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने चाकू से वार किया और खुद के गर्दन पर भी चाकू से वार कर छत से कूद गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।