लापरवाही से गाड़ी पलटने पर एक युवक की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

The Bikaner Times – लापरवाही से गाड़ी पलटने पर एक युवक की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर, 6 अप्रैल। नापासर थाना क्षेत्र के बेलासर रेलवे स्टेशन मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ।

घटना के संबंध में तेजरासर निवासी रमेश जाट ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बोलेरो गाड़ी का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिस कारण गाड़ी पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार हरेन्द्र गाड़ी के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।