
The Bikaner Times – अकसर कहा जाता है कि दुर्घटना से देर भली । ऐसी ही एक घटना में शादी में जाने की जल्दी में बारातियों से भरी जीप पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना फलोदी से जुड़ी है। जहां पर देचू में सेतरवा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी जीप कनोडिया पुरोहितान से बालोतरा की तरफ बारात जा रही थी। शादी में शामिल होने कनोडिय़ा पुरोहितान से राजपुरोहित परिवार के जसवंत सिंह व किशोर सिंह राजपुरोहित व उनके परिवार के अन्य सदस्य एक जीप में जा रहे थे।
इस दौरान जीप तेजी से एक मोड़ पर पलट गई। इसमें एक दो लोगों के हल्की चोट आई है। जिसका प्राथमिक उपचार करवा दिया गया। घटना के बाद परिवार वही गाड़ी लेकर शादी के लिए निकल गए। किसी ने भी कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। गनीमत रही किसी को गंभीर चोटे नही आई ।