गड्ढे में गिरी तीन साल की मासूम, डूबने से मौत , देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times- गड्ढे में गिरी तीन साल की मासूम, डूबने से मौत

हनुमानगढ़ जिले के टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित दुर्गा मन्दिर के बाहर बने गड्ढे में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों की रिपोर्ट पर सोमवार देर रात टाउन पुलिस थाने में मंदिर के पुजारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
टाउन पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात मुकेश दास पुत्र महेन्द्र दास निवासी वार्ड 45, बरकत कॉलोनी, टाउन की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई कि उसके छोटे भाई रविदास का मकान वार्ड 45 में है। रविदास के मकान के पास ही मिथिला सेवा समिति दुर्गा मन्दिर बना हुआ है। मन्दिर के पुजारी अमरजीत चौधरी की ओर से पानी एकत्रित करने के लिए मन्दिर के पास ही गड्ढा बनाया हुआ है। गड्ढा करीब तीन-चार फीट गहरा है और खुला पड़ा है। उसे ढका नहीं गया। उसमें हर समय पानी भरा रहता है।

सोमवार देर शाम करीब पौने आठ बजे रविदास की तीन साल की बेटी अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी, जो खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गई। बच्चों के शोर मचाने पर परिवार के सदस्य भागकर आए और खुशी को गड्ढे से बाहर निकालकर राजकीय जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर मंदिर पुजारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच जारी है।