
The Bikaner Times – पत्नी के पीहर जाने के बाद युवक ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत
बीकानेर, 6 जून। सदर थाना क्षेत्र के राणीसर बास इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सूर्या वाल्मीकि के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सूर्या की पत्नी दो दिन पहले अपने पीहर चली गई थी। इसके बाद सूर्या ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।
सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी मंजू का आरोप था कि सूर्या शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था, जिस कारण वह पीहर चली गई थी। सूर्या की आत्महत्या के बाद परिजनों ने पत्नी व अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसे बाद में समझाइश कर शांत कराया गया।
इस मामले में मृतक की बहन पूजा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भाभी पर रुपए व जेवर ले जाने का आरोप
मृतक की बहन पूजा ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी मंजू घर से नकदी और जेवरात लेकर चली गई है। जब इस संबंध में पुलिस थाने शिकायत की गई, तो पुलिस ने इसे घरेलू मामला कहकर अनसुना कर दिया। पूजा ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेने की बात कही गई है।