दर्दनाक सड़क हादसा: चार वन्यजीव प्रेमियों की मौत से गांव में मातम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – दर्दनाक सड़क हादसा: चार वन्यजीव प्रेमियों की मौत से गांव में मातम

पोकरण, राजस्थान: शुक्रवार रात पोकरण तहसील के लाठी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित चार जिंदगियां एक भीषण सड़क दुर्घटना में समाप्त हो गईं। कैंपर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में वन विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र चौधरी सहित राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद विश्नोई और कवराज सिंह भादरिया की मौके पर ही मौत हो गई।

वन्यजीवों की रक्षा में निकले, काल ने डसा

सूत्रों के अनुसार, लाठी क्षेत्र के जंगलों में शिकारियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ये चारों युवक तत्परता से मौके पर रवाना हुए थे। लेकिन गैस एजेंसी के सामने उनकी गाड़ी की एक तेज़ रफ्तार ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंपर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चारों लोग उसमें बुरी तरह फंस गए।

मौत का मंजर और मातम का माहौल

रात करीब 10:15 बजे हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से शवों को वाहन से बाहर निकाला गया और पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, परिजनों की चीख-पुकार गूंज उठी। किसी मां ने बेटे का चेहरा देखकर होश खो दिए, तो किसी पत्नी ने बिलखते हुए पूछा – “अब किसके लिए जिऊंगी?”

गांव और वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर

राधेश्याम विश्नोई और उनके साथियों की इस दुर्घटना में मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ये चारों लोग वन्यजीव संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और जंगलों की सुरक्षा को अपनी ज़िम्मेदारी मानते थे। अब उनकी कमी न केवल परिवारों को, बल्कि वन्यजीवों के लिए लड़ने वाले हर व्यक्ति को खलेगी।

पोकरण ने अपने सच्चे सपूत खो दिए।

प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया है।