भारत-पाक तनाव के बीच बीकानेर में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने शुरू की नाकाबंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – भारत-पाक तनाव के बीच बीकानेर में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने शुरू की नाकाबंदी

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे एवं भारत-पाक के बीच तनाव के चलते जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रात में हर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक हथियारबंद नाकाबंदी की जा रही है। साथ ही मुखबिरों व ग्राम रक्षक-पुलिस मित्रों को अलर्ट किया गया है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए पुलिस ने आमजन के लिए एक फोन नंबर जारी किया है। इस पर सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस के मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए पुराने सहयोगियों से सम्पर्क साधा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। सीएलजी व ग्रामीणों से बैठकें: पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हर थाने में हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ाई है। राउडी व सक्रिय अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। सीएलजी सदस्यों व ग्रामीणों से बैठकें कर अपराध रोकने में पुलिस सहयोग मांग रही है। जिले के बॉर्डर थाना इलाके में संचालित सभी पुलिस चौकियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। स्टाफ की कमी से यह चौकियां बंद पड़ी थी। प्रत्येक चौकी में कम से कम एक हवलदार और तीन सिपाहियों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय से मिली 15 नई गाड़ियां थानों को आवंटित कर दी गई है। सात गाड़ी ग्रामीण थानों और पुलिस चौकियों को दी जाएगी।