सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सेवा रहत मानसिक अस्पताल एवं पुनर्वास गृह में जरूरतमंद बच्चों को बांटी खुशियां, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – सेवा रहत मानसिक अस्पताल एवं पुनर्वास गृह में जरूरतमंद बच्चों को बांटी खुशियां

स्व. श्री धनाराम नायक मनोज कुमार मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ग्राम पंचायत बांदनू में स्थित सेवा रहत मानसिक चिकित्सालय एवं पुनर्वास गृह आश्रय के बच्चों को सब्जी पूड़ी ,जलेबी ,खीर ,लड्डू आदि का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में संस्था के पदाधिकारी और सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल दर्जी, राजेंद्र जी मूंधड़ा,कुंदनमल ,कालूरामजी दुलचासर, रेवतराम, ओमप्रकाश, मुखराम ,हड़मानाराम, हरिकिशन दुलचासर उपस्थित रहे और सभी ने इस पहल की सराहना की। संस्था के निदेशक ने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह की सेवाओं को जारी रखा जाएगा ताकि जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलती रहे।