गांवो में पहुंच रही चर्चा सरकार के कामों की, युवा बन रहें माध्यम, पांच गांवो में हर नुक्कड़ पर मिले ग्रामीणों से, ये रहें शामिल।


Thebikanertimes:-श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र के गांवो में यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में यूथ टीम पहुंच रही है। ये टीम राज्य सरकार के कार्यों व योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा कर रही है। गांव गांव गहलोत के कार्यों की चर्चा का माध्यम बनते ये युवा गांवो में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव भी ग्रामीणों के साथ साझा कर रहें है। आज युवा टीम क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा, समंदसर, मणकरासर, बींझासर व लोढ़ेरा में पहुंची और नुक्कड़ नुक्कड़ पर ग्रामीणों से मिलकर भाजपा को देश के लिए खतरा बताते हुए राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित पत्रक बांटे। पत्रक में दी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझा कर सरकारी योजनाओं से जुडकर उनका लाभ लेने की अपील भी कर रहें है। जगह जगह एकत्र ग्रामीणों के झुंड व दुकानों पर टीम पत्रक देकर कांग्रेस से जुड़ने की बात भी कह रही है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, जिला मीडिया प्रभारी शुभम् शर्मा, बनवारी चौधरी, रेवन्त गोदारा, भवानीशंकर, राधेश्याम शामिल रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now