युवती को किडनैप करके युवकों ने किया दुष्कर्म, छीना मोबाइल, देखें पूरी खबर…

युवती को किडनैप करके युवकों ने किया दुष्कर्म, छीना मोबाइल, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – यह घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां युवती को किडनैप कर गैंगरेप करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में पीड़िता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह रामसीसर के रहने वाले युवक के संपर्क में थी और बातचीत करती थी। 6 अगस्त को मंदिर जा रही थी।

इसी दौरान युवक मेघाराम व उसके एक साथ एक अन्य युवक जबरन उसे उठाकर ले गए और बाइक पर बिठा लिया। पीडिता के अनुसार आरोपियां ने उसके बाद उसके साथ जबरन गैंगरेप किया। घटना के बाद दोनों ने युवती से गहने, मोबाइल और दस्तावेज छीनकर ले गए। युवती को गांव से 24 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस ने रतनगढ़ के जालान अस्पताल में युवती का मेडिकल मुआयना करवा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।