fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने मोर्चरी पर दिया धरना, मुआवजा और नौकरी की मांग, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने मोर्चरी पर दिया धरना, मुआवजा और नौकरी की मांग, देखें पूरी खबर

बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थानान्तर्गत भीनासर में शुक्रवार देर शाम को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक सत्यनारायण बताया जा रहा है। इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बीकानेर मोर्चरी के आगे धरना दे दिया है। धरने पर बैठें मृतक के परिजन हुई मौत के लिए बिजली कम्पनी को जिम्मेदार ठहरा रहे है। इनका कहना है कि बिजली कम्पनी की लापरवाही की वजह से मौत हुई है। धरने पर बैठे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। इनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। तब तक धरना जारी रहेगा।