The Bikaner Times – रोड पर झगड़ पड़े दो युवक, चाकूबाजी में दोनों हुए चोटिल
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊजी मंदिर के पास शनिवार शाम अचानक अफरा तफरा मच गई। जब लोगों ने देखा कि दो युवक आपस में झगड़ रहे थे और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर रहे थे। इस घटनाक्रम को देखकर लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार दो युवक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किये जिससे चोटिल हो गए। दोनों पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ।