fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

देर रात कार पलटने से दो की मौत एक घायल, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – देर रात कार पलटने से दो की मौत एक घायल, देखें पूरी खबर

जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में कार के पलटा का जाने से दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक जना घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार भारतमाला सड़क पर नाथवाना गांव के पास रात लगभग 8 बजे कार पलट गई । कार में सवार दो युवकों शैतानदान ओर भवानीदान मौत हो गई व एक वासुदेव घायल हो गया। बताया जा रहा हैं कि कार सवार युवक हनुमानगढ़ से देशनोक आ रहे थे। लूणकरणसर नाथवाना गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई। भारतमाला टोल स्टाफ ने घायलों को मौके से लूणकरणसर सरकारी अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया व एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई रामगोपाल,कास्टेबल सुनील ढाका,हजारी सिंह व कालू थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं।