सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

तीन बच्चियों की मौत मामले में लापरवाही के खिलाफ दो मामले दर्ज, 10 अधिकारी-कर्मचारी नामजद, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – तीन बच्चियों की मौत मामले में लापरवाही के खिलाफ दो मामले दर्ज, 10 अधिकारी-कर्मचारी नामजद
देवानाडा केड़ली सरकारी स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में नोखा पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में अधिकारियों सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है।

पहला मामला केड़ली निवासी रेखाराम पुत्र नत्थाराम जाट द्वारा दर्ज करवाया गया, जबकि दूसरा मामला नोखा थानाधिकारी अमित कुमार ने खुद दर्ज कराया है।

पहले मामले में इन पर हुआ मुकदमा दर्ज:
परिवादी रेखाराम जाट ने अपनी शिकायत में स्कूल प्रधानाध्यापक संतोष, अध्यापक सुनील, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (पांचू) भंवरलाल जानू, पंचायत समिति (पांचू) के विकास अधिकारी जसवंत सिंह बिश्नोई, केड़ली पीईईओ सुरजाराम व शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा को नामजद किया है। रेखाराम ने आरोप लगाया कि इनकी लापरवाही के कारण स्कूल के पानी के कुंड की छत गिर गई, जिससे उसके व उसके भाई की तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई।

दूसरे मामले में इन पर कार्रवाई:

नोखा थानाधिकारी अमित कुमार द्वारा दर्ज किए गए मामले में ग्राम पंचायत बंधड़ा के तत्कालीन सरपंच दीपाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार चौधरी व रामलखन मीणा, तथा नोखा पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता शिवलाल चौधरी को नामजद किया गया है। इन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है, जिसके चलते स्कूल में यह हादसा हुआ और तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई।