
The Bikaner Times – पिता के शव मिलने के मामले में बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मामला, देखें पूरी खबर
कल सोमवार को गंगाशहर क्षेत्र में नाले में मिले शव के मामले में अब हत्या का मोड़ आ गया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में चौपड़ बाड़ी के रहने वाले भीखाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी मृतक का बेटा है। प्रार्थी ने नोखा के रहने वाले केशुराम पुत्र तेजाराम के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता से आरोपी ने 10-15 दिन पहले हाथापाई की थी। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी के पिता को जान से मारनेकी धमकी देते हुए कहा था कि आज तो तु बच गया लेकिन तेरे पुरे खानदान को नष्ट कर दूंगा। प्रार्थी ने अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने हत्या की धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


