सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक की गोली लगने से मौत

Oplus_131072

The Bikaner Times – फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान सैनिक की गोली लगने से मौत”

यह घटना बीकानेर जिले के महाजन फायरिंग रेंज की है। जहां मंगलवार को युद्धाभ्यास के दौरान सिर में गोली लगने से सैनिक की मौत हो गईं। इस संबंध में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

महाजन थानाधिकरी कश्यप सिंह ने बताया कि, मृतक सैनिक पिट्टलवनीपतम निवासी पारसिया मोहन वेंकटेश है। युद्धाभ्यास के दौरान यह घटना हुई है। घटना के बाद सैनिक के शव को सूरतगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में रखवाया गया है।