The Bikaner Times -राजस्थान की 16 वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से आरंभ होगा। इस दो दिवसीय सत्र में पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष पद पर वासुदेव देवनानी का निर्वाचन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को 16 वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ को सोमवार को ही राजभवन में शपथ दिला दी थी।
वरिष्ठतम विधायक सराफ अब बुधवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे, जो विधायक शेष रहेंगे उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्य में सराफ का सहयोग करने के वरिष्ठ विधायकों का तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया गया है। उधर, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी के नाम की पहले ही घोषणा की जा चुकी है, विधायकों की शपथ का कार्य पूरा होने पर गुरूवार को उनका निर्वाचन होगा। अब तक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किए जाने की परम्परा रही है, संभवतया इस बार भी यह परम्परा जारी रहेगी। इस सत्र में विधानसभा में प्रश्नकाल और विधायी कार्य आदि नहीं होंगे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद