
The Bikaner Times – रंगोली गिफ्ट शॉप पर छापा: स्कूली बच्चों को ई-सिगरेट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूली बच्चों और युवाओं को ई-सिगरेट व हुक्का फ्लेवर बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि खतूरिया कॉलोनी स्थित रंगोली गिफ्ट शॉप में ई-सिगरेट की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर टीम ने दबिश दी।
छापे के दौरान दुकान पर मौजूद शार्दूलगंज निवासी आशीष गहलोत से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान काउंटर पर रखी थैली से सात ई-सिगरेट के पैकेट और यूएसबी चार्जर बरामद किए गए। इसके साथ ही विभिन्न फ्लेवर वाले तंबाकू युक्त लिक्विड की शीशियां और 12 हुक्का फ्लेवर के पैकेट भी मिले।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी स्कूली बच्चों और युवाओं को ई-सिगरेट सप्लाई करता था और उन्हें नशे की लत में धकेल रहा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में ई-सिगरेट के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, विज्ञापन और वितरण पर पूरी तरह प्रतिबंध है। विशेषज्ञों के अनुसार, ई-सिगरेट आम सिगरेट की तरह ही हानिकारक होती है और इसका प्रभाव किशोरों और बच्चों पर ज्यादा खतरनाक साबित होता है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं यह नेटवर्क और बड़ा तो नहीं।