 
The Bikaner Times – बिना अनुमति चल रहे होटल पर पुलिस का छापा, संचालक समेत चार युवक हिरासत में, दो युवतियां परिजनों को सौंपी गईं
अनूपगढ़। शनिवार को अनूपगढ़ पुलिस और कालिका यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 15 में एक दुकान की ऊपरी मंजिल पर अवैध रूप से संचालित होटल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान होटल से चार युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें होटल संचालक सहित तीन अन्य युवक शामिल हैं। साथ ही मौके से दो युवतियों को भी पकड़ा गया, जिन्हें पूछताछ के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार होटल न तो किसी अनुमति से संचालित हो रहा था, और न ही वहां आने-जाने वालों की कोई एंट्री रजिस्टर में दर्ज थी। ठहरने वालों से पहचान संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं लिए गए थे। इससे क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका को बल मिला।
पुलिस प्रशासन ने होटल संचालक पर सख्त कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी मकान मालिक या दुकान संचालक यदि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को किराए पर स्थान देता है, और वहां अवैध गतिविधियां पकड़ी जाती हैं, तो मालिक को भी कानूनी रूप से दोषी माना जाएगा।
पुलिस की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति संचालित होटलों और गेस्ट हाउसों पर आगे भी सख्त निगरानी जारी रहेगी।

 

