fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मोटरसाइकिल सवार पर हमला,रुपये लूटकर फरार, देखें श्रीडूंगरगढ की खबर

The Bikaner Times – मोटरसाइकिल सवार पर हमला,रुपये लूटकर फरार, देखें श्रीडूंगरगढ की खबर

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक बाइक सवार ने आगे जा रही बाइक सवार पर पति पत्नी व पुत्र को जान से मारने की नियत से पीछे से टक्कर मार कर नीचे गिरे दिये। जब नीचे गिर गये तो युवक की जेब से 53500 रुपए निकाल लिये। इस्तगासा श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया। परिवादी मुंशी पुत्र मोहम्मद चौहान निवासी मोमासर बास ने इसी मोहल्ले के आजाद पुत्र मोहम्मद भाटी, उसकी पत्नी समीन और पुत्र जुनैद भाटी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि 17 जून को वह मोटरसाइकिल से सुजानगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था।

बीदासर से आरोपी उसका पीछा कर करने लगे और गांव बाना के पास आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया और आरोपियों ने उसकी जेब से 53,500 रूपए निकाल कर उसे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए। उसने बताया कि राह चलते लोगों ने उसे संभाला और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी की एंबुलेंस उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आई। जहां गंभीर चोटों के कारण उसे बीकाने एम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी गई है।