
The Bikaner Times – प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में छेड़छाड़ का मामला, जांच के बाद आरोपी का तबादला
बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत एक महिला कर्मचारी से कार्यालय में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 22 मई की बताई जा रही है, लेकिन आरोपी कर्मचारी को एपीओ करने की कार्रवाई करीब 52 दिन बाद मंगलवार को की गई।
पीड़िता ने 23 मई को अपने पति के साथ निदेशक को लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि आरोपी ने ऑफिस में अकेले होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि घटना के बाद आरोपी ने महिला को फोन कर मामला दबाने की कोशिश की और आत्महत्या की धमकी दी।
निदेशक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत जांच कमेटी का गठन किया। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कर्मचारी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से एपीओ कर नागौर में मुख्यालय कर दिया गया है।
मामले को लेकर विभागीय स्तर पर अब भी जांच जारी है। महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यस्थल पर शिष्टाचार को लेकर यह मामला एक बार फिर प्रशासनिक तंत्र की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की कसौटी पर खड़ा हो गया है।

 

