The Bikaner Times – शोभा गांव के भोजराज जी की हत्या मामले में सोनिया राजपुरोहित ने एसपी तेजस्विनी गौतम और जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन । सोनिया राजपुरोहित का कहना है कि आश्वासन के बाद भी नहीं हुई है अब तक कोई भी कार्यवाही । बीकानेर में आए दिन अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे है । अपराधीयों के हौसले दिनों दिन मजबूत हो रहे हैं क्योंकि प्रशासन का उन्हें कोई डर नहीं है और ना ही पुलिस का कोई डर है और अपराधी हर दिन नए-नए अपराध कर रहे हैं । सोनिया राजपुरोहित ने बताया की जब वो वहां पर पहुंची तो पुलिस वालों का बहुत ही अभद्र व्यवहार सामने आया इससे समाज सेविका सोनिया राजपुरोहित बहुत दुखी हुई और उन्होंने भोजराज जी कांत सिंह जी शोभा की जो हत्या हुई है इस मामले की जांच के बारे ज्ञापन सौंपा ।
राजपुरोहित समाज से विशेष अपील सोनिया राजपुरोहित की एकजुट होकर के हम सब भाई भोजराज जी कांत सिंह जी की जो हत्या हुई है उनके न्याय के लिए हम सभी मिलकर की आवाज़ उठाएं और अपराधियों की धर पकड़ जल्द से जल्द हो ।