
The Bikaner Times – ब्लैकमेलिंग से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर।
नापासर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक युवक ने विवाहिता और उसकी नाबालिग बहन को फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया, जिससे मानसिक रूप से टूट चुकी विवाहिता ने यह कदम उठा लिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, फरवरी 2025 में उसकी बेटी की जेठुतियों की शादी के दौरान गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस के सामने रहने वाले मोनू उर्फ महेन्द्र सोनी से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और एक दिन आरोपी ने विवाहिता को बोथरा कॉम्पलेक्स के पास एक कैफे में बुलाया। पीड़िता के साथ उसकी नाबालिग बहन भी मौजूद थी।
पिता का आरोप है कि महेन्द्र ने उसकी बड़ी बेटी को कैफे के केबिन में ले जाकर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो-वीडियो बना लिए और उन्हीं के आधार पर दोनों बहनों को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने धमकी दी कि अगर छोटी बहन, उसके भाई पंकज से बात नहीं करेगी, तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा। इस पूरे घटनाक्रम में महेन्द्र के भाई पंकज और उनकी मां की भी भूमिका सामने आई है।
पिता ने बताया कि इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी बड़ी बेटी ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने महेन्द्र उर्फ मोनू सोनी, उसके भाई पंकज और उनकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की पड़ताल कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।