The Bikaner Times – विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाला, मामला दर्ज…
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के पांचू की है। जहां विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में गंगाशहर निवासी पूनमदेवी ने अपने पति मूलाराम, ससुरा पीथाराम, सास भुरीदेवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान करने लग गए। ओर साथ ही, मारपीट कर घर से निकाल दिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।