fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर निकाला घर से, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर निकाला घर से, देखें पूरी खबर
निकाह वाले दिन से ही अपनी बेगम को कम दहेज के उलाहना देकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और 17वर्षों बाद मारपीट करके घर से बाहर निकालने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। बिग्गा बास निवासी शबनम पत्नी साजिद खोकर पुत्री गफूर सैयद ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसका निकाह 2007 में श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास निवासी साजिद खोखर के साथ हुआ था।


निकाह के बाद से ही उसके ससुर उस्मान खोखर, सास आशिया, जेठ यूनुस और हारून कम दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे और पीहर से और धन लाने की बात कहते रहे। इसके बाद आरोपी से पीडि़ता को तीन संतान भी हुई परन्तु उसके बाद भी पीडि़ता को आरोपी परेशान करते रहे। कुछ वर्षों पहले उसके पति साजिद विदेश कमाने के लिए चले गए तो उसके पीछे ससुर और दोनों जेठ ने बुरी नजर रखनी शुरू कर दी।