
The Bikaner Times – नोखा में सुबह-सुबह तेज धमाका, इलाके में मचा हड़कंप, देखें पूरी खबर…
बुधवार सुबह करीब 7:45 बजे बीकानेर के नोखा क्षेत्र में अचानक हुए तेज धमाके की आवाज़ से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए, स्कूल और बाज़ारों में हलचल मच गई। इस अप्रत्याशित धमाके के बाद आसमान में भी हलचल सी दिखाई दी, जिससे साजिश या दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आवाज इतनी तेज थी कि घर की खिड़कियां तक खड़खड़ा उठीं। हालांकि अभी तक प्रशासन या रक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह धमाका किसी फाइटर जेट के सोनिक बूम (Sonic Boom) से जुड़ा हो सकता है।
जब कोई लड़ाकू विमान ध्वनि की गति (Mach 1) से तेज उड़ान भरता है, तो उससे उत्पन्न दबाव तरंगे ज़ोरदार धमाके जैसी आवाज़ पैदा करती हैं। जिसे ‘सोनिक बूम’ कहा जाता है।
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी स्थिति की जांच कर रहे हैं और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।