
The Bikaner Times – आज श्रीडूंगरगढ़ में रेनबो रिजॉर्ट में गुरुदेव कन्स एवं ई-रिपेरिंग वर्कस के प्रोपराईट रतीराम गोदारा ऊपनी वालो के G.E.M कम्पनी द्वारा किसानो, मेकैनिको और कृषि पार्टस विक्रेताओ को कम्पनी के M.D. नवलजी लोमानी ने सभी को कम्पनी के प्रोडेक्ट वायर, केबील पैनल आदि कि गुणवता व क्वालिटी की जानकारी दी। M.D. ने बताया कि किसानों की अच्छी कम्पनी का वायर, पार्ट्स मोटर में डालना चाहिए जिससे बार- बार होने वाले नुकसान से बचा जा सके व बिजली कि खपत कम होगी । कम्पनी के M.D व कम्पनी के डायरेक्ट मैनेजर आदि अथितियों का रतीराम गोदारा द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया कम्पनी द्वारा किसानो और मैकेनिको को गिफ्ट भी दिया गया आने वाले सभी किसानो, मैकेनिको और GEM कम्पनी के अथितियो का रत्तीराम गोदारा ने आभार व्यक्त किया । शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई।







