The Bikaner Times – ग्राम मोमासर में पंचायत भवन और विश्राम गृह का लोकार्पण 13 दिसंबर को, देखें पूरी खबर…
श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर।
उपखंड श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बड़े गांव मोमासर में 13 दिसंबर 2024 को नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन और विश्राम गृह का लोकार्पण किया जाएगा। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत और भामाशाह भवन निर्माता कन्हैयालाल जैन पटावरी के करकमलों से संपन्न होगा।
ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण के साथ ही विश्राम गृह का उद्घाटन भामाशाह और निर्माता आनंद डागा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मोमासर की सरपंच सरिता देवी सचेती करेंगी।
ग्राम पंचायत मोमासर के उप सरपंच जुगराज सचेती ने जानकारी देते हुए कहा कि यह लोकार्पण समारोह ग्राम के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि सरपंच सरिता देवी सचेती और उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य संपन्न हुए हैं, जिनकी सराहना पूरे क्षेत्र में की जाती है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंच, ग्राम सेवक और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के साथ प्रमुख जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सरपंच और उप सरपंच ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
यह आयोजन ग्राम पंचायत मोमासर के विकास के प्रति समर्पण और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है।