fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्रीडूंगरगढ़ में माटी कला और विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्षों की हुई महत्वपूर्ण बैठक, पिछड़ी जातियों के उत्थान को लेकर चर्चा देखें पूरी खबर…

श्रीडूंगरगढ़ में माटी कला और विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्षों की हुई महत्वपूर्ण बैठक, पिछड़ी जातियों के उत्थान को लेकर चर्चा देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लादराय टाक नेविश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथारसे उनके निवास पर भेंट की। इस भेंट के दौरान,दोनों नेताओं ने राज्य में पिछड़ी जातियों के विकास और उनके उत्थान के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की। प्रह्लादराय टाक ने माटी कला बोर्ड की ओर से अति पिछड़े परिवारों की सहायता के लिए योजनाएं बनाने और उन्हें सरकार से स्वीकृत कराने पर जोर दिया। रामगोपाल सुथार ने भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही और टाक का साफा और शॉल पहनाकर सम्मान किया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें मोहननाथ सिद्ध, नानूराम कुचेरिया, गोपाल प्रजापत, परमेश्वरदास स्वामी, कन्हैयालाल स्वामी, गोपाल गोदारा, महावीर स्वामी, बिलाल बेहलिम, चुन्नीलाल नायक, बनवारी सुथार, छगनलाल दर्जी, और सत्यनारायण स्वामी, श्रवण प्रजापत शामिल थे।मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए ठोस योजनाएं बनाने और उनके क्रियान्वयन पर बल दिया, जिससे समाज के इन वर्गों को मुख्यधारा में लाने में सहायता मिल सके।